राज्यराष्ट्रीय

अपराध की योजना बनाते चार बदमाश गिरफ्तार

arrest_logoछपरा। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर मंगलवार की रात अपराध की योजना बना रहे चार बदमाशों को जीआरपी ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या चार पर आधा दर्जन बदमाश बैठकर यात्रियों से लूटपाट की योजना बना रहे थे। उसी समय जीआरपी थाना प्रभारी सुनील कुमार द्विवेदी को गुप्त सूचना मिली कि प्लेटफार्म संख्या चार पर कुछ बदमाश वारदात की योजना बना रहे हैं। गुप्त सूचना मिलते ही जीआरपी प्रभारी अपने जवानों के साथ सिविल ड्रेस में वहां पहुंचे और चारो को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि ये पहले भी रेल यात्रियों का सामान चुराने के आरोप में जेल जा चुके हैं। गिरफ्तार बदमाशों में नगर थाना क्षेत्र के करीमचक निवासी मो.नसीम, मो. टिंकू, कोपा निवासी चंदन महतो तथा देवरिया निवासी अशोक वर्मा शामिल हैं। इस संबंध में जीआरपी प्रभारी ने बताया कि चारो बदमाश पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं। गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर प्लेटफार्म संख्या चार से इन चारों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में इन बदमाशों ने कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी है जिसके आधार पर रेल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

Back to top button