झांस। थाना सीपरी बाजार क्षेत्र के नालगंज से चार माह पहले अपहृत हुए युवक की हत्या से पर्दा उठ गया है। ग्वालियर रोड समीप पुल के पास मिले शव की शिनाख्त अपहृत कपिल शर्मा के रूप में हुई है। शिनाख्त मृतक के पिता ने की है। अपहरण के बाद हत्या के मामले में आरोपी उसका जीजा निकला है। आरोपी व उसके एक साथी को शनिवार को क्राइम ब्रांच की टीम व सीपरी पुलिस ने दिल्ली से अपनी गिरफ्त में लिया है। सभी झांसी लाए गए हैं। 20 जनवरी 2014 को सीपरी बाजार स्थित नालगंज निवासी प्रभाती शर्मा के पुत्र कपिल शर्मा का अपहरण कर लिया गया था। मामले की शिकायत सीपरी पुलिस को दी गयी थी। लेकिन पुलिस ने मामले को गम्भीरता से नहीं लिया और गुमशुदगी तक का मामला दर्ज करने से मना कर दिया था। घटना के एक माह बीत जाने पर अपहृत कपिल के जीजा महावीर ने परिजनों से कपिल को छुड़ाने की जिम्मेदारी ली। परिजनों से 20 हजार रुपये लिया। इसके बाद एक माह तक कपिल के परिजनों ने फिर इंतजार किया। एक बार फिर थाने पहुंचे परिजनों ने पुलिस को मृतक के जीजा को भी पैसा देकर ढूंढ़ने की पूरी करने की जानकारी दी। मामले को डीआईजी तक पहुंचाया और मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। डीआईजी के निर्देश पर अपहरण का मामला दर्ज हुआ और क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू की थी। अब शव बरामद होने के बाद स्िरकय हुई पुलिस ने फूंक-फूंककर कदम बढ़ाना शुरू कर दिया। सूत्रों से मिली की जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम व सीपरी बाजार पुलिस दिल्ली गई। यहां उसके जीजा महावीर व एक साथी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियो को शनिवार को झांसी लाने में सफलता पाई है। आरोपियों ने उसका अपहरण कर हत्या करना स्व्ीकार कर लिया है।