व्यापार
अप्रैल में नीतिगत दरों में कटौती कर सकता है आरबीआई
![अप्रैल में नीतिगत दरों में कटौती कर सकता है आरबीआई](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/12/अप्रैल-में-नीतिगत-दरों-में-कटौती-कर-सकता-है-आरबीआई.jpg)
नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) अप्रैल में नीतिगत दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इससे कर्ज की दरों को कम करने में मदद मिलेगी। इसमें कहा गया है कि अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए कर्ज पर ब्याज दरों में कमी जरूरी है।
बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिच (बोफाएमल) की रिपोर्ट में कहा गया है कि मुद्रास्फीति को नुकसान पहुंचने का खतरा बढ़ चुका है। दिसंबर में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति 5.2 प्रतिशत पर रहेगी, लेकिन 2018 की पहली छमाही में यह गिरकर 4.5 प्रतिशत पर आ जाएगी। इसके अलावा आस्ट्रेलिया के मौसम ब्यूरो ने ला नीना की भविष्यवाणी की है, जिससे अगले साल दक्षिण पश्चिम मानसून मजबूत होने की उम्मीद है। इससे मुद्रास्फीतिक दबाव पर प्रतिबंध लगेगा।