स्पोर्ट्स
अफगानिस्तान का दूसरा होम ग्राउंड बनेगा देहरादून
नई दिल्ली. हिमालय की वादियों में बसा खूबसूरत देहरादून शहर युद्ध ग्रस्त अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का भारत में दूसरा घरेलू मैदान है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, देहरादून अफगानिस्तान का दूसरा घरेलू मैदान हो सकता है.
इससे पहले अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई ने 2015 में ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के साथ 2015 में शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर के इस्तेमाल करने के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया था. पिछले साल टेस्ट क्रिकेट का दर्जा मिलने अफगानिस्तान क्रिकेट में बड़ा बदलाव आया है.
भारत बेंगलुरु में 14 से 18 जून तक खेले जाने वाले अफगानिस्तान के पहले टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा. देहरादून में विभिन्न खेल सुविधाओं से लैस राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम है. यह राज्य का इकलौता अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम है.