अजब-गजबअन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड
अफगानिस्तान के काबुल में धमाकों में सात पत्रकारों समेत 29 की मौत
काबुल : अफगानिस्तान में सोमवार को हुए दो धमाकों में 29 लोग मारे गए और 40के घायल होने की सूचना है। इनमें से अधिकतर मीडिया और एनडीएस के स्टाफ हैं। टोलो न्यूज के अनुसार, सभी मृतकों के शवों को वजीर अकबर खान अस्पताल ले जाया गया है। अस्पताल के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की। पहला धमाका शसदरक इलाके में एनडीएस इंटेलिजेंस सर्विस ऑफिस के पास हुआ अौर दूसरा धमाका घटनास्थल पर मौजूद पत्रकारों पर हुआ। मारे गए लोगों में मीडियाकर्मी और एनडीएस के कर्मचारी अधिक हैं।
घटनास्थल पर मौजूद रिपोर्टरों पर हमला करते हुए दूसरा विस्फोट किया गया जिसमें एजेंसी का एक फोटोग्राफर हताहत हो गया है।
गृहमंत्री नजीब दानिश ने हमले की पुष्टि की। विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है।