अन्तर्राष्ट्रीय
अफगानिस्तान के रेस्तरां में विस्फोट, 3 की मौत

काबुल (एजेंसी)। अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में एक रेस्तरां में हुए विस्फोट में बुधवार को तीन लोगों की मौत हो गई और 14 घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह घटना कांधार शहर में शाम में उस वक्त हुई जब कई लोग रेस्तरां में बैठ हुए थे। उन्होंने बताया कि अभी यह नहीं पता चल पाया है कि विस्फोट के निशाने पर कौन था तथा यह धीमा था या शक्तिशाली। घटना के संबंध में जांच शुरू कर दी गई है।