अफगानिस्तान को 3 विकेट से हराया पाकिस्तान ने एशिया कप 2018
नई दिल्ली : इमाम उल हक (80) और बाबर आजम (66) की शानदार पारी और मोहम्मद नवाज की शानदार गेंदबाजी की वजह से पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर रोमांचक जीत दर्ज की। एशिया कप में शुक्रवार को खेले गए सुपर -4 के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 3 विकेट से पास्ट किया ।अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाए। जिसके जवाब में पाकिस्तान 49.3 ओवर में ही 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तान की तरफ से शोएब मलिक को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। उन्होंने 43 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 51 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, अफगानिस्तान की तरफ से राशिद खान ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए जबकि मुजीब उर रहमान ने दो विकेट झटके।इससे पहले हाशमतुल्लाह शाहिदी के 97 रनों की नाबाद धमाकेदार पारी की वजह से अफगानिस्तान टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 257 रन का स्कोर खड़ा किया । शाहिदी ने 117 गेंदो पर 7 चौकों की मदद से 97 रनों की पारी खेली। साथ ही कप्तान असगर अफगान ने भी 56 गेंदो पर 67 रन बनाए।