अफगानिस्तान में आत्मघाती हमले में अब तक 57 मरे
काबुल। अफगानिस्तान में रविवार को एक वॉलीबाल मैच के दौरान स्टेडियम में हुए आत्मघाती विस्फोट में मरने वालों की संख्या 57 पहुंच गई है, जबकि 66 घायलों का इलाज अस्पताल में इलाज चल रहा है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। यह हमला पाकतिका प्रांत में हुआ था। यहां की सरकार के मुताबिक रविवार को हुए बम विस्फोट में 42 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी जबकि 15 और लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान अपनी चोट के आगे घुटने टेक दिए। अफगानिस्तान के दक्षिणपूर्वी इलाके के एक गांव में वॉलीबल मैच के दौरान एक आत्मघाती हमलावर मैच देखने वाली भीड़ के साथ मिल गया और विस्फोटक यंत्र से विस्फोट कर दिया। घायलों में छह बच्चों और पांच पुलिस कर्मी भी शामिल हैं। एक बयान में राष्ट्रपति अशरफ गनी ने हमले को किसी भी धर्म और संस्कृति में अमानवीय और अनुचित बताया। साथ ही कहा कि जो लोग इस तरह का काम करते हैं उन्हें दशकों से जारी युद्ध में प्रभावित हुए विकास से कोई लेना-देना नहीं है। विस्फोट के बाद अफगानिस्तान की संसद के निचले सदन ने अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र के साथ एक समझौते को मंजूरी दी जिसके मुताबिक देश में 2024 तक अंतर्राष्ट्रीय सैनिक मौजूद रहेंगे। एजेंसी