अफगानिस्तान में आत्मघाती बम विस्फोट में 14 मरे, 38 घायल
एजेन्सी/ पूर्वी अफगानिस्तान में सोमवार को एक बस में आत्मघाती विस्फोट में सेना के कम से कम 12 प्रशिक्षुओं की मौत हो गई। इसके कुछ ही घंटों बाद राजधानी काबुल में विस्फोट हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।
जलालाबाद के मुख्य अस्पताल के प्रमुख इहसानुल्ला शिनवारी ने बताया कि पाकिस्तानी सीमा पर नांगरहार प्रांत के सोर्ख रूड जिले में आत्मघाती हमलावर ने एक बस को निशाना बनाया। उन्होंने बताया कि 12 लोगों की लाशें तथा 38 घायलों को अस्पताल लाया गया है।
कई अधिकारियों ने मृतकों की संख्या बढऩे की आशंका जताई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आत्मघाती हमलावर एक तिपहिया मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे तथा उन्होंने प्रशिक्षण के लिए काबुल जा रहे सेना के जवानों को निशाना बनाया। उन्होंने इन जवानों की पहचान नहीं बताई क्योंकि वह इसके लिए आधिकारिक तौर पर बयान देने के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता दौलत वजिरी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मंत्रालय के बसों में सेना में भर्ती के लिए ले जाने वाले जवानों को निशाना बनाया गया, जिसमें 26 लोग घायल हो गए। उन्होंने कहा कि यह भीड़-भाड़ वाला इलाका था इसलिए यह कहना मुश्किल है कि इसमें कितने लोग रक्षा मंत्रालय के थे।