अन्तर्राष्ट्रीय

अफगानिस्तान में आस्टे्रलिया का युद्ध खत्म : टोनी एबट

tonishकैनबरा (एजेंसी)। आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबट ने मंगलवार को एक बयान में कहा है कि आस्ट्रेलिया का सबसे लंबा युद्ध अब समाप्त हो गया है और 2०13 के अंत तक सेनाएं स्वदेश लौट जाएंगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार  युद्ध के समापन पर हुए एक समारोह में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री सोमवार की शाम अफगानिस्तान पहुंचे थे। इस युद्ध में आस्ट्रेलिया के 4० सैनिक शहीद हुए हैं। समारोह के दौरान अपने भाषण में एबट ने कहा कि अफगानिस्तान का युद्ध खत्म हो गया है। उन्होंने कहा  ‘‘आस्ट्रेलिया का सर्वाधिक लंबा युद्ध समाप्त हो गया है। इसमें कोई हार नहीं  कोई जीत नहीं  लेकिन हमारी उपस्थिति से अफगानिस्तान की बेहतरी की उम्मीद है।’’ अफगानिस्तान में आस्टे्रलिया के 2०, ००० से अधिक सैनिकों से सेवा दी। उनमें से 26० घायल हुए और 4० शहीद हो गए। इस वर्ष के अंत तक तक अफगानिस्तान में बचे 1 ००० से अधिक सैनिक भी आस्टे्रलिया लौट जाएंगे। इसके बावजूद आस्ट्रेलिया के प्रशिक्षक हालांकि अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों को प्रशिक्षण देते रहेंगे।

Related Articles

Back to top button