अन्तर्राष्ट्रीय

अफगानिस्तान में जंग जैसे हालात, भारत ने कंधार कॉन्सुलेट से सभी राजनयिकों व स्टाफ को वापस बुलाया

काबुल : अफगानिस्तान के प्रमुख इलाकों पर कब्जा करने के बाद तालिबान के लड़ाके अब कंधार में भी घुस चुके हैं। कंधार में सुरक्षा स्थिति को देखते हुए भारतीय वाणिज्य दूतावास के स्टाफ को सुरक्षित निकाला गया है। हालांकि दूतावास की आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी। भारत ने कंधार से करीब 50 राजनयिकों और सुरक्षाकर्मियों को भारतीय वायु सेना के विमान से वापस बुला लिया है। भारत ने कहा कि काबुल, कंधार और मजार-ए-शरीफ शहर में वाणिज्य दूतावासों में अपने मिशन को बंद करने की कोई योजना नहीं है। अधिकारियों ने कहा था कि भारत अफगानिस्तान में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है। साथ ही यह भी कहा गया था कि यह सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे कि भारतीय अधिकारियों और नागरिकों को नुकसान न पहुंचे। दूतावास से जुड़े सूत्रों के हवाले से बताया है कि अफगानिस्तान के कंधार में भारतीय दूतावास को बंद करने से जुड़ी खबरें गलत हैं। दूतावास बंद नहीं हुआ है।

अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बीच यहां सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत ने 50 राजदूतों और अधिकारियों को भारतीय वायुसेना के विमान के जरिए शनिवार को यहां से बाहर निकाला है। इससे महज चार दिन पहले ही भारत ने कहा था कि उसकी काबुल में अपने मिशन और कंधार और मजार-ए-शरीफ जैसे शहरों में वाणिज्य दूतावासों को बंद करने की कोई योजना नहीं है। अधिकारियों का कहना है कि भारत अफगानिस्तान में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति पर करीबी से नजर रख रहा था और यह सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे कि भारतीय अधिकारियों और नागरिकों को नुकसान ना पहुंचे। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पहचान ना बताने की शर्त पर कुछ लोगों ने बताया है कि भारत ने अस्थायी तौर पर वाणिज्य दूतावास को बंद कर दिया है।

पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी बड़ी संख्या में कंधार और हेलमंड के दक्षिणी प्रांतों में मौजूद हैं। भारत द्वारा स्टाफ को बाहर निकालने के पीछे इसे भी एक कारण माना जा रहा है। अफगान सुरक्षा एजेंसियों ने हाल ही में आंकड़े जारी कर बताया था कि दक्षिणी अफगानिस्तान में लश्कर ए तैयबा के 7 हजार से भी अधिक आतंकी तालिबान के साथ लड़ रहे हैं।

 

Related Articles

Back to top button