अन्तर्राष्ट्रीय

अफगानिस्तान में तालिबान और सेना के बीच झड़प, 18 की मौत

काबुल : अफगानिस्तान के उरोजग़न प्रांत में सेना और तालिबान आतंकवादियों के बीच हुई झड़प में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। झड़प के दौरान तालिबान आतंकवादियों ने एक कार बम धमाका भी किया।

क्षेत्रीय पुलिस के प्रमुख खिताब खानजरी ने बुधवार को बताया कि तालिबान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर विस्फोट कर दिया। इस झड़प में 17 आतंकवादी भी मारे गए हैं जबकि सात घायल हुए हैं। इससे पहले अफगानिस्तान में जारी संघर्ष को समाप्त करने के लिए अमेरिका और तालिबान के बीच चल रही शांति वार्ता की नौंवे दौर की बैठक रविवार को समाप्त हो गई।
अफगानिस्तान में सुलह के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि जलमाय खलीलज़ाद के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच एक समझौता हुआ है, जिसमें अमेरिका अगले 135 दिनों के भीतर अपने 5,000 सैनिकों को वापस बुलाएगा और कई ठिकानों को बंद कर देगा। खलीलज़ाद के अफगानिस्तान सरकार के साथ नए समझौते की जानकारी देने के कुछ घंटों के बाद ही काबुल में एक जोरदार धमाका हुआ जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई और 119 लोग घायल हो गए। इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है।

Related Articles

Back to top button