अफगानिस्तान में बम विस्फोट,7 बच्चों की मौत
काबुल (एजेंसी)। अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत पाकटिका में सोमवार को हुए बम विस्फोट में सात बच्चों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। प्रांतीय सरकार ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार ‘‘सोमवार को अपराह्न 3.० बजे खैर कोट जिले में मुख्य सड़क के किनारे एक संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) में विस्फोट होने के कारण सात बच्चों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। विस्फोट के समय बच्चे सड़क पर खेल रहे थे।’’ प्रांतीय सरकार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ‘‘दुर्घटना में पीड़ित सभी बच्चे एक ही परिवार के थे। तालिबान आतंकवादियों पर यह बम लगाने का आरोप लग रहा है।’’ तालिबान आतंकवादी अक्सर अफगानिस्तान और नाटो के नेतृत्व वाली सेना पर आईईडी के जरिए हमले करते रहते हैं लेकिन इन घातक हमलों में आम नागरिक भी मारे जाते हैं। अफगानिस्तान में नियुक्त संयुक्त राष्ट्र के सहयोगी दूतावास का कहना है कि इस वर्ष जनवरी से जून के बीच 1 3०० से अधिक नागरिक मारे गए हैं और 2 5०० के करीब नागरिक घायल हुए।