अन्तर्राष्ट्रीय
अफगानिस्तान में बारिश बाढ़ में 100 की मौत
काबुल। अफगानिस्तान के उत्तरी हिस्से में भारी बारिश और बाढ़ में 1०० से अधिक लोगों की मौत हो गई और कई घर बह गए। यह जानकारी शनिवार को एक अधिकारी ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार अधिकारी ने बताया ‘‘बागलान प्रांत के गजारगाह-ए-नूर जिले में तेज हवा भारी बारिश और ओलावृष्टि की वजह से आई बाढ़ ने शुक्रवार रात एक घंटे के अंदर 1०० से अधिक लोगों की जान ले ली और 1०० से अधिक लोग घायल हो गए।’’ अधिकारी के मुताबिक गजारगाह-ए-नूर की तरफ जाने वाली सभी सड़के बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं। उन्होंने बताया कि स्थानीय निवासियों को तत्काल मानवीय सहायता की जरूरत है।