अन्तर्राष्ट्रीय

अफगानिस्तान में सरकारी प्रतिष्ठान को तालिबान ने बनाया निशाना, 18 की मौत

मध्य अफगानिस्तान के खुजा ओमारी जिले में एक सरकारी प्रतिष्ठान पर बुधवार(11 अप्रैल) देर रात तालिबान लड़ाकों ने हमला किया. अंतर्राष्ट्रीय रिपोर्ट्स के मुताबिक इस तालिबानी हमले में तीन अधिकारियों समेत 15 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई. गजनी प्रांत के पुलिस उपप्रमुख रमजान अली मोसेनी ने बताया कि हमलावरों ने बुधवार रात जिले के एक उच्च सुरक्षा वाले परिसर पर हमला कर दिया. सुरक्षा बलों ने इसका पूरजोर जवाब दिया. अफगानिस्तान में सरकारी प्रतिष्ठान को तालिबान ने बनाया निशाना, 18 की मौत

उन्होंने बताया कि जवाबी हमले में तालिबान के 25 लड़ाके मारे गए हैं. यह जिला प्रांतीय राजधानी गजनी के निकट स्थित है. अफगानिस्तान के सांसद मोहम्मद आरिफ रहमानी ने बताया कि हमले में जिले के गवर्नर, खुफिया सेवाओं के निदेशक और पुलिस उपप्रमुख भी मारे गए हैं. हमले में 15 सुरक्षा कर्मी भी मारे गए हैं. 

रहमानी ने बताया कि हमलावरों ने बारूदी सुरंगें बिछा दी थीं ताकि सरकारी बलों की सहायता को मौके पर पहुंचने से रोका जा सके. मोसेनी ने बताया , हालांकि बाद में सरकारी सहायता पहुंच गयी थी. उन्होंने बताया कि आठ सुरक्षा कर्मी घायल भी हुए हैं. 

 

Related Articles

Back to top button