अन्तर्राष्ट्रीय

अफगानिस्तान में हिंसक हमलों में 9 मरे

afकाबुल। अफगानिस्तान में अलग-अलग हमलों में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हुए हैं। यह जानकारी सोमवार को एक अधिकारी ने दी। उप-प्रांतीय गवर्नर मोहम्मद अली अहमदी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया  ‘‘गजनी प्रांत के अंदार जिले में सोमवार को एक संघर्ष में स्थानीय नेता मोहम्मद अब्बास और उनके दो अंगरक्षकों की मौत हो गई।’’ अहमदी ने बताया कि इस लड़ाई में तीन तालिबान विरोधी लड़ाके घायल हुए हैं। वहीं  रविवार देर रात दक्षिणी प्रांत कंधार के तख्त पुल जिले में अफगान नेशनल सॉलिडरिटी प्रोग्राम (एनएसपी) के दो सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनका पिछले सप्ताह अपहरण कर लिया गया था।तीन अन्य अपहृत कर्मियों को आतंकवादियों के चंगुल से मुक्त करा लिया गया है। एनएसपी कार्यक्रम सरकार की एक पहल है  जिसका उद्देश्य युद्धग्रस्त देश के दूर-दराज के गांवों का पुनर्वास और विकास करना है।

Related Articles

Back to top button