अफगानिस्तान में 36 आतंकवादियों का आत्मसमर्पण
जलालाबाद : 36 आतंकवादियों ने अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में आत्मसमर्पण किया है। प्रांतीय सरकार ने रविवार को यह जानकारी दी है। सरकार द्वारा जारी एक बयान के अनुसार सरकार द्वारा शुरू की गयी शांति और सुलह प्रक्रिया में शामिल होते हुए शनिवार को इस्लामिक स्टेट के 32 आतंकवादियों और तालिबान के चार आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया।बयान के अनुसार प्रांत की राजधानी जलालाबाद में आतंकवादियों ने देश की खुफिया एजेंसी राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय (एनडीएस) के समक्ष अपने हथियारों के साथ आत्मसमर्पण किया।
ये 36 आतंकवादी नांगरहार प्रांत के हस्का मीना, शेरजाद, अचिन और खोग्यानी जिलों में आईएस और तालिबान के सक्रिय सदस्य थे। अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादियों के आत्मसमर्पण से पर्वतीय प्रांत में शांति और स्थिरता मजबूत होगी। आतंकवादी समूहों ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।