अफगानिस्तान : राष्ट्रपति चुनाव के मतपत्रों की जांच निलंबित
काबुल। अफगानिस्तान के स्वतंत्र चुनाव आयोग (आईईसी) ने शनिवार को घोषणा की कि दूसरे दौर के राष्ट्रपति चुनाव के मतपत्रों की जांच का काम अस्थायी रूप से निलंबित हो गया है और ईद के बाद काम फिर से जारी होगा। आईईसी के प्रमुख यूसुफ नूरिस्तानी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा ‘‘राष्ट्रपति चुनाव के मतपत्रों की जांच को ईद की छुप्तियों के लिए निलंबित किया है।’’ वरिष्ठ चुनाव अधिकारी ने राष्ट्रपति चुनाव के प्रत्याशियों अब्दुल्ला अब्दुल्ला और अशरफ घानी अहमदजाई से पुनर्गणान के लिए संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावित मापदंड को मंजूर करने का आग्रह किया क्योंकि उनके एजेंटों द्वारा मतभेद की दशा में जांच का काम रोक दिया जाता है। पहले चरण में सर्वाधिक मत पाने वाले दो प्रत्याशियों के बीच राष्ट्रपति चुनाव का दूसरा चरण 14 जून को कराया गया। प्रारंभिक परिणाम में घानी को विजेता बताया गया। पूर्व मंत्री अब्दुल्ला ने परिणाम मानने से इनकार कर दिया और चुनाव आयोग पर जालसाजी का आरोप लगाते हुए मतपत्रों की जांच की मांग की। अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी की मध्यस्थता के बाद 12 जुलाई को दोनों प्रत्याशी मान गए और देश में यूनिटी सरकार गठित करने पर राजी हुए। समझौते के मुताबिक जांच प्रक्रिया में जिस प्रत्याशी के मत अधिक होंगे वह देश का राष्ट्रपति होगा जबकि प्रतिद्वंद्वी मुख्य कार्यकारी की भूमिका में रहेगा। यह पद प्रधानमंत्री के समतुल्य होता है।