स्पोर्ट्स

अफगानिस्तान से हारने के बाद मालदीव कोच बोले- हम भारत को हरा सकते हैं

ricky-herbert_650x488_41451445337तिरूवनन्तपुरम: मौजूदा चैंपियन अफगानिस्तान के हाथों ग्रुप चरण में 1-4 से हारने के बावजूद मालदीव के कोच रिकी हर्बर्ट का मानना है कि उनके खिलाड़ी गुरुवार को सैफ कप फुटबॉल सेमीफाइनल में भारत को हरा सकते हैं। मालदीव ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहा और अब उसे पहले सेमीफाइनल में छह बार के चैंपियन भारत से भिड़ना है।

हर्बर्ट ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि उनकी टीम विजेता बनेगी। हर्बर्ट ने मालदीव के समाचार पत्र ‘हावीरू’ से कहा कि यदि हम कल अफगानिस्तान के खिलाफ जीत भी जाते तब भी हमें ट्राफी जीतने के लिए सेमीफाइनल और फाइनल जीतने होंगे। इसलिए हम मुकाबले को लेकर चिंतित नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी टीम पर्याप्त विश्राम मिलने के बाद भारत को हरा सकती है। हर्बर्ट ने हालांकि इसके साथ ही स्वीकार किया कि भारत को घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिलेगा और उसकी युवा टीम मजबूत है। भारत ने सैफ कप के नाकआउट चरण में मालदीव को छह बार हराया है। दूसरे सेमीफाइनल में अफगानिस्तान का सामना श्रीलंका से होगा।

 

Related Articles

Back to top button