अफगानिस्तान से 7,000 सैनिकों को वापस बुलाएगा अमेरिका
वाशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन अफगानिस्तान से तैनात हजारों अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने की योजना बना रहा है। अमेरिकी मीडिया ने यह जानकारी दी। अज्ञात अधिकारियों के हवाले से रिपोर्टों में कहा गया है कि महीने भर के अंदर करीब 7,000 सैनिक वतन लौट सकते हैं। समाचार पत्र वाशिंगटन पोस्ट ने गुरुवार को बताया कि जल्द ही व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ पद छोड़ने जा रहे जॉन केली और व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन सहित ट्रंप के वरिष्ठ कैबिनेट अधिकारियों के विरोध के बावजूद इस पर विचार किया जा रहा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा सीरिया से सैनिकों के हटाए जाने की घोषणा के एक दिन बाद यह खबर सामने आई है। बीबीसी के मुताबिक, कुर्दिश नेतृत्व वाले एक गठबंधन ने चेतावनी देते हुए कहा कि इससे एक खालीपन हो जाएगा और इस्लामिक स्टेट फिर से खड़ा हो सकता है। रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने ट्वीट किया कि अफगानिस्तान से सैनिकों को वापस बुलाना बड़ा जोखिम होगा, जो क्षेत्र में अमेरिका की प्रगति पर पानी फेर सकता है और फिर से 9/11 जैसे वारदात को अंजाम देने का मार्ग प्रशस्त कर सकता है।