अपराध

अफगानी जो ‘रिक्की बहल’ बन ठगता था युवतियों को, ऐसे बनाता था शिकार

अफगानी ठग के नाम से पहचाने जाने वाले युवक हमीदुल्लाह उर्फ एमके फहीम की गिरफ्तारी के बाद युवतियां उसके खिलाफ खुलकर सामने आ रही हैं। हमीदुल्लाह को अमेरिकी युवती को अपनी हवस का शिकार बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, उसके शोषण का शिकार हो चुकी कई युवतियों में उसका खौफ अब भी बना हुआ है। युवतियां ठग के खिलाफ सोशल वेबसाइट पर कड़ा विरोध जाहिर कर रही है और उसे सख्त सजा देने की मांग कर रही हैं। हमीदुल्लाह ने अपने शातिर व्यवहार की वजह से कई लड़कियों को शिकार बनाया है।
जानें कैसे वो लड़कियों को अपने जाल में फंसाया करता था…

फिल्म ‘लेडीज वर्सेज रिकी बहल’ से चुराया आईडिया 

ये ठग अपनी खूबसूरती का फायदा उठाकर लड़कियों और महिलाओं को अपने जाल में फंसाया करता और फिर उनसे मोटी रकम चोरी करके फरार हो जाता था। बताया जा रहा है कि उसने रणवीर सिंह की फिल्म ‘लेडीज वर्सेज रिकी बहल’ से ये आईडिया चुराया था। जिसके आधार पर उसने कई चोरियों को अंजाम दिया।

एक युवती ने वेबसाइट पर बताया कि हमीदुल्लाह के निशाने पर ज्यादातर अफगान की युवतियां रहती हैं। उन्हें फंसाने के लिए वो धर्म, इमोशन और हर तरह का आईडिया का इस्तेमाल करता था।

एक युवती ने बताया कि ये ठग पैसे वाली लड़कियों को अपने निशाने पर रखता था। इसलिए ज्यादातर ये नाइट क्लब जाता था और वहां अपने शिकार को चुनता था। इस दौरान वो थोड़े पैसे खर्च करके उनका विश्वास जीत लेता था और कुछ समय बाद उन्हें लूट कर फरार हो जाता था।

सिक्युरिटी के लिए रखता था निजी तस्वीरें 

अपनी सिक्युरिटी के लिए ये लड़कियों की निजी तस्वीरें रख लेता था ताकि कोई उसके खिलाफ आवाज न उठा सके। फिर ब्लैकमेलिंग की वजह से युवतियां उसके खिलाफ आवाज नहीं उठाती थी और जिन्होंने उठाने की कोशिश की उन्हें कथित तौर पर शर्मसार होना पड़ा था। बताया जाता है कि हमीदुल्लाह ने उनकी निजी तस्वीरों वायरल कर दिया था।

उसके खिलाफ एक वेबसाइट बनाई जिसका नाम हू-स्कैम्ड-यू रखा गया। इसके जरिए युवतियों का आगाह किया जाता है कि वो गलतi से भी हमीदुल्लाह के लिंक में न आए। एक युवती ने वेबसाइट पर उसकी फोटो और दस्तावेज पोस्ट किए।

जिसमें उसने बताया कि ये शख्स कुछ नामों के जरिए आपके नजदीक आ सकता है। फिर अपने जाल में फंसाकर ब्लैकमेल कर सकता है। युवती ने हमीदुल्लाह के तरीके का जिक्र इस वेबसाइट पर किया।

पढ़ी-लिखी होने के बावजूद विरोध नहीं कर पाती थी युवतियां 

पहले तो ठग की इस जानकारी को गंभीरता से नहीं लिया गया, लेकिन दिल्ली पुलिस से गिरफ्तार होने के बाद वेबसाइट्स पर कमेंट्स आने लगे हैं। इनमें कई युवतियों ने अपना दर्द बयां किया है। युवतियों ने खुशी जाहिर करते हुए इसे एक बड़ा कदम बताया है। हैरानी की बात है कि इस ठग का खौफ इस कदर फैला हुआ था कि युवतियां पढ़ी-लिखी होने के बाद भी उसका विरोध नहीं कर पाती थी, जिसकी वजह ठग का ब्लैकमेल करना था। अब इस ठग के खिलाफ सबूत इक्ट्ठा करने की हर कोशिश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button