फीचर्ड

अफगान यात्रा के दौरान PM मोदी पर हमले की बड़ी साजिश, सिक्योरिटी फोर्सेस ने किया नाकाम

modi-1-56551d2fd280c_lप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस हफ्ते होने वाली अफगानिस्तान यात्रा के दौरान जलालाबाद मैें हमले की साजिश को नाकाम कर दिया गया है। जलाबादा में स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास पर आतंकी हमले की साजिश थी। कहा जा रहा है कि पीएम मोदी इस बिल्डिंग का उद्घाटन करने वाले हैं। अफगान सुरक्षा बलों ने हमले को नाकाम करते हुए आत्मघाती हमलावर बन सकने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। एक हफ्ते में इस तरह की यह दूसरी घटना है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माना जा रहा है कि पीएम मोदी रूस की यात्रा से लौटते वक्त अफगानिस्तान जाएंगे और रिपोर्टों के अनुसार पीएम मोदी इमारत का उद्घाटन भी करने वाले हैं। हालांकि, पीएम की इस यात्रा के बारे में अभी आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।

हमले की योजना बनाते हुए अरेस्ट

अफगानिस्तान राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय के अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि सुरक्षा बलों ने सोमवार को इस व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जो पूर्वी नंगरहार प्रांत की राजधानी जलालाबाद में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमले की योजना बना रहा था।

कौैन है आत्मघाती हमलावर

गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्ला लुदीन ने बताया कि हमलावर की पहचान नासिर के रूप में हुई है जो उत्तर पूर्व कपीसा प्रांत के तगाब जिले का रहने वाला है। लुदीन ने बताया कि नासिर हाल ही में तालिबान में शामिल हुआ था और पूछताछ के दौरान नासिर ने अपनी साजिश को भी कबूल कर लिया है। हालांकि इस घटना पर तालिबान से कोई टिप्पणी नहीं आई है।

पहले भी नाकाम हो चुकीं है दूतावास को उड़ाने की प्लानिंग

बता दें कि पिछले हफ्ते सुरक्षाकर्मियों ने दो आईएसआईएस आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था, जिन्होंने जलालाबाद शहर में वाहनों पर हमले की योजना बनाई थी। अता उर रहमान के रूप में पहचाने गए शख्स ने बताया कि उन लोगों को भारतीय दूतावास के वाहनों को निशाना बनाकर सड़क पर बारूदी सुरंगे बिछाने को कहा गया था।

Related Articles

Back to top button