अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

अफगास्तिान में 10 तालिबान आतंकवादियों का समर्पण

taliकाबुल (एजेंसी)। अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांत हेरात में बुधवार को 10 तालिबानी आतंकवादियों ने हथियार छोड़कर फिर से सामान्य जीवन बसर करने का फैसला किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने प्रांत के गवर्नर सैयद फजलुल्लाह वहीदी के हवाले से कहाकि हम इस बात के गवाह बने हैं कि हेरात प्रांत के चाश्त जिले में हमसे असहमत 10 भाइयों ने युद्ध छोड़कर फिर से समाज के बीच सामान्य जीवन की शुरुआत करने का फैसला किया है।’’ वहीदी हेरात की राजधानी हेरात सिटी में आतंक का रास्ता छोड़ चुके अफगानि नागरिकों के स्वागत में आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आगे बाताया कि पूर्व तालिबानों ने अधिकारियों को अपने हथियार भी सौंप दिए हैं। वहीदी ने अन्य तालिबान आतंकवादियों से भी ऐसा आतंक का रास्ता छोड़ने और अफगानिस्तान के पुनर्निर्माण में सहयोग देने का आह्वान किया। अधिकारियों के मुताबिक पिछले कुछ वर्षों में अफगानिस्तान में 3, 500 से भी अधिक आतंकवादी युद्ध छोड़कर सरकार द्वारा चलाई जा रही शांति प्रक्रिया में शामिल हुए हैं। तालिबान ने हालांकि अफगानिस्तान सरकार के इन दावों को निराधार बताया है।

Related Articles

Back to top button