अफजाल : यूपी में राशन कार्ड रद्द होने से पिसेगा हर गरीब
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता और पूर्व सांसद अफजाल अंसारी ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तस्वीर वाले राशन कार्ड रद्द किए जाने को सरकारी खजाने पर बेवजह बोझ बढ़ाने वाला कदम बताते हुए कहा कि इससे गरीब पिसेगा।
बसपा नेता अंसारी ने कहा कि योगी सरकार ने करीब चार करोड़ राशन कार्ड को निरस्त कर दिए हंै, अब नए राशन कार्ड जारी होंगे, जिसमें करोड़ों रुपये खर्च होंगे। नए कार्ड बनने की पूरी प्रक्रिया में गरीब पिसेगा और नए कार्ड जारी होने तक कोटेदार गरीबांे को परेशान कर उस अनाज को मार्केट में बेच लेंगे।
अवैध बूचड़खानों पर हो रही कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि गौहत्या बंद होनी चाहिए, लेकिन इस कानून की आड़ में भैंसा, बकरा और मुर्गा के गोश्त पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है, जो सही नहीं है।
उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में मांस का निर्यात करता है, जिसका लाइसेंस भारत सरकार जारी करती है। सरकार पहले निर्यातकों का लाइसेंस बंद करे, ताकि पशु-हत्या बंद हो सके।