अफीम प्लांट पर मंडरा रहा भोपाल गैस कांड जैसा खतरा
दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ नीमच. मध्य प्रदेश एशिया के नीमच स्थित सबसे बड़े ओपियम एंड अल्करलाइड प्लांट पर भोपाल गैस त्रासदी जैसी घटना का खतरा मंडराने लगा है.
दरअसल, इस अफीम फैक्ट्री में सन 2010 के बाद शटडाउन कर अफीम बायलरों की रिपेयरिंग का काम नहीं किया गया है. जबकि चार साल में एक बार फैक्ट्री का शटडाउन कर इन वेसल की रिपेयरिंग होना जरूरी है.
उल्लेखनीय है कि इस फैक्ट्री में 17 वेसल हैं. जिसमें कई जानलेवा एसिड के साथ अफीम पकाने का काम होता है. यदि यह वेसल लीकेज हो जाएं, तो गैस रिसाव से बड़ा हादसा हो सकता है.
एशिया की सबसे बडी यह अफीम फैक्ट्री शहर के बीचों-बीच स्थित है. बीती 15 जनवरी को मध्यप्रदेश सरकार के अधिकृत चार्टेड इंजीनियर ने फैक्ट्री का निरीक्षण कर रिपोर्ट दी थी कि यहां तुरंत शटडाउन कर दिया जाए, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता है.
मामले में शहर के एडव्होकेट अमित शर्मा ने जिला कलेक्टर को आवदेन सौंपते हुए कहा है कि 17 वेसल में से 7 लीकेज हो चुके हैं, इसलिए फैक्ट्री को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया जाए और इलाके में धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश कर दिए जाएं.
वहीं, फैक्ट्री के महाप्रबंधक एचएन मीणा ने अभी तक लीकेज होने की बात से इनकार किया है. उनका कहना है कि आगे क्या होगा, इस बारे में अभी से कुछ नहीं कहा जा सकता.
उधर, सांसद सुधीर गुप्ता का कहना है कि फैक्ट्री को शटडाउन कर उसका मेंटेनेंस करना बहुत आवश्यक है. इसको देखते हुए हमने चीफ कंट्रोलर ऑफ फैक्ट्री नई दिल्ली से बात करके तत्काल शटडाउन के लिए परमीशन मांगी है.