टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

अफ्रीकी नागरिकों पर हमला: राजनाथ सिंक के दखल के बाद 4 गिरफ्तार, एक हिरासत में

88618-rajnath11एजेंसी/ दिल्ली में अफ्रीकी नागरिकों पर हुए हमलों के मामले में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार से बात की और दोष‍ियों के ख‍िलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मामले में दिल्ली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि पूछताछ के लिए एक शख्स को हिरासत में भी लिया गया.

राजनाथ सिंह ने पुलिस कमिश्नर को उन इलाकों में पेट्रोलिंग बढ़ाने के लिए कहा था, जहां अफ्रीकी नागरिक रहते हैं, ताकि सभी की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. कांगो के एक युवक की हत्या को लेकर चल रहे गतिरोध के बीच दक्षिण दिल्ली में अफ्रीकी नागरिकों पर हमले के चार मामले सामने आए हैं.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह और सेक्रेटरी अमर सिन्हा को उन अफ्रीकी नागरिकों से मिलने के लिए कहा है, जो जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान कर चुके हैं. सुषमा ने ट्वीट कर बताया, ‘मैंने इस मामले में राजनाथ सिंह जी और दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग से भी बात की है. उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि दोषी जल्द ही पकड़े जाएंगे और उन इलाकों में जागरूकता अभ‍ियान चलाया जाएगा, जहां अफ्रीकी नागरिक रहते हैं.’

सुषमा स्वराज ने हैदराबाद में नाइजीरियन छात्र पर हुए हमले को लेकर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से भी बात की.

 

Related Articles

Back to top button