टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

अफ्रीदी-“भारत में मिला पाकिस्तान से ज्यादा प्यार”

afridi_landscape_1457914705एजेंसी/टी-20 विश्व कप के लिए कोलकाता पहुंची पाकिस्तान टीम के कप्तान शाहिद अफ्रीदी ने कहा कि वह जीत के साथ विश्वकप का आगाज करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पाक क्रिकेटरों को भारत में जितना प्यार मिला है, उतना अपने मुल्क में भी नहीं मिला।

ईडन गार्डन में अभ्यास शुरू करने से पहले उन्होंने यह बातें कहीं। अफ्रीदी ने कहा कि वह हमेशा यहां खेल का लुत्फ उठाते रहे हैं। क्रिकेट का खेल दोनों पड़ोसी मुल्कों के लोगों को करीब लाने में अहम भूमिका निभाता रहा है। उनके मुताबिक पाक खिलाड़ियों ने भारत में खेलते हुए क्रिकेट के कई गुर सीखे हैं।एक सवाल पर उनका कहना था कि विश्वकप में शामिल होने को लेकर सरकार जो भी फैसला करती, हम उसे मानते। हम क्रिकेटर हैं, राजनीतिज्ञ नहीं। पाक कप्तान ने कहा कि भारतीय टीम फिलहाल काफी बढ़िया खेल रही है। अफ्रीदी ने कहा कि पाक टीम जीत के साथ अपना विश्वकप अभियान शुरू करना चाहती है। हम इसके लिए शारीरिक व मानसिक रूप से तैयार हैं, लेकिन हमारे लिए हर मैच अहम है।

हम एक-एक कदम आगे बढ़ाना चाहते हैं। बता दें कि पाक टीम का पहला मुकाबला बांग्लादेश और ओमान के बीच होने वाले मैच की विजेता टीम से 16 मार्च को होगा। उसके बाद भारत के साथ 19 मार्च को उसका मुकाबला होना है। पाक कप्तान ने कहा कि हाल में हुए एशिया कप में विराट कोहली और युवराज जैसे खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि टीम के सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

Related Articles

Back to top button