स्पोर्ट्स
अबुधाबी ग्रां प्रीः सत्र के अंतिम रेस में रोसबर्ग बने चैंपियन


निको रोसबर्ग ने यास मरिना सर्किट पर पहली जीत है। लगातार छठी बार पोल पोजीशन से शुरुआत करने वाले रोसबर्ग इस रेस में पूरी तरह नियंत्रित नजर आए। रेस में फरारी के रोइकनेने तीसरे स्थान पर रहे।
वहीं भारतीय भारतीय फॉर्मूला वन के लिए भी यह रेस अच्छा रहा। फोर्स इंडिया के सर्जियो पेरेज 5वें स्थान पर रहने में सफल रहे। पेरेजा रेस में चौथे नंबर पर मौजूद पूर्व वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी के सेबेस्टियन वेटेल से एक स्थान पीछे रहे।