स्पोर्ट्स

अबुधाबी में सत्र के पहले टूर्नामेंट से हटे नडाल

मैड्रिड : दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने फिटनेस संबंधित चिंताओं के कारण अबुधाबी में एक प्रदर्शनी प्रतियोगिता से हटने का फैसला किया है जो सत्र की उनकी योजना में शामिल था। यह आस्ट्रेलियाई ओपन से तीन हफ्ते पहले आयोजित हो रही है। 31 वर्षीय नडाल को व्यस्त सत्र के बाद घुटने की चोट के कारण पिछले महीने 2017 सत्र के अंतिम एटीपी मास्टर्स से हटने के लिए बाध्य होना पड़ा था, जिसमें उन्होंने फ्रेंच और अमेरिकी ओपन में हिस्सा लिया था। नडाल ने एक वेबसाइट को दिए साक्षात्कार में कहा- 2017 काफी कठिन था और मुझे तैयार रहने के लिए अपने कैलेंडर को अलग तरह से लेने की जरूरत है। हालांकि उनकी अगले महीने अपने करियर के 17वें ग्रैंडस्लैम खिताब के लिये मेलबर्न जाने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button