स्पोर्ट्स

अब अंडर-19 एशिया कप के सेमी फाइनल में भारत

  • भारतीय जूनियर टीम ने एशिया कप अंडर-19 एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में अफगानिस्तान को 51 रन से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया है। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज करने के साथ ही ग्रुप ए की अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया।

मुम्बई। भारतीय जूनियर टीम ने एशिया कप अंडर-19 एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में अफगानिस्तान को 51 रन से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया है। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज करने के साथ ही ग्रुप ए की अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। अब भारतीय टीम का सामना ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली मेजबान टीम बांग्लादेश से होगा जबकि दूसरे सेमी फाइनल में अफगानिस्तान का सामना ग्रुप ए में शीर्ष पर रहने वाली टीम श्रीलंका से होगा। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने यश जायसवाल के 92 रनों की सहायता से 45.3 ओवर में 221 रन बनाये। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम 45.4 ओवर में 170 रन पर ही आउट हो गयी। भारत के लिए सिद्धार्थ देसाई (37 रन पर चार विकेट) और हर्ष त्यागी (43 रन पर तीन विकेट) ने शानदार गेंदबाजी की जबकि समीर चौधरी ने दो और आयुष बदोनी ने एक विकेट लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुये भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और 14 रन तक तीन बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद यशस्वी ने विकेट कीपर सिमरन सिंह (17) के साथ चौथे विकेट के लिए 62 रन और बदोनी (65) के साथ पांचवें विकेट के साथ 80 रन की अच्छी साझेदारी निभाई। यशस्वी 93 गेंद की पारी में एक छक्का और 13 चौके लगाये। अफगानिस्तान के लिए अजमतुल्ला ओरमजई और कायेस अहमद ने तीन-तीन विकेट लिये लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान को सलामी बल्लेबाजों रियाज हुसैन (47) और कप्तान रहमानुल्लाह गुरबाज (37) ने 57 रन की साझेदारी कर अच्छी शुरुआत दिलायी। इस जोड़ी के टूटने के बाद लगतार भारतीय गेंदबाजों ने लगातार विकेट लेते हुए अफगानिस्तान को कोई अवसर नहीं दिया।

Related Articles

Back to top button