ज्ञान भंडार

अब अंतरिक्ष में भी फूल खिलाने में मिली कामयाबी, देखें तस्वीरें

100811-floनई दिल्ली: एक बेहद अच्छी खबर! पहली बार अंतरिक्ष के शून्य गुरुत्वाकर्षण में नेचुरल फुल खिला है। अमेरिकी खगोलशास्त्री स्कॉट केली ने ट्विटर पर इस ऐतिहासिक सफलता की घोषणा की। उन्होंने ऑरेंज कलर के 13 पंखुड़ियों वाली अविश्वसनीय बेहद सुंदर तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट की।

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के क्रू मेंबर ने इससे पहले अंतरिक्ष में सब्‍जी उगाने में सफलता हासिल की थी। नासा की ओर से जारी कर केली ने पहली बार फूल की पत्तियों की फोटो ट्वीट की थी और अब यहां पर जिनिया का फूल पूरी तरह से खिल चुका है।

नासा का कहना है कि इसके साथ ही अब अंतरिक्ष में विज्ञान एक कदम और आगे बढ़ चुका है। नासा ने यह भी कहा कि जिस समय इस तरह के प्रोजेक्‍ट्स में असफलताएं हाथ लग रही थीं, उस समय भी वैज्ञानिकों ने अपना हौसला नहीं खोया और इसे एक मौके के तौर पर देखा।

 

Related Articles

Back to top button