देहरादून : एलबीएस राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में फर्जी ट्रेनी आईएएस प्रकरण में एसआईटी ने शनिवार को सुरक्षा, प्रशिक्षण एवं लाइब्रेरी अनुभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से देर रात तक पूछताछ की। इस दौरान अकादमी के एक संयुक्त निदेशक और सुरक्षा अधिकारी से भी पूछताछ की गई। जबकि रूबी चौधरी के पास मिले अकादमी के दस्तावेजों का भी सत्यापन कराया गया। एसआईटी एक बार फिर डिप्टी डॉयरेक्टर सौरभ जैन से भी पूछताछ कर सकती है। फर्जी ट्रेनी आईएएस रूबी चौधरी प्रकरण में शुक्रवार को कोर्ट की अनुमति के बाद एसआईटी ने रूबी के पास मिले अकादमी की पुस्तकें, आईकार्ड, डे्रस, अनुमति पत्र, फोटो आदि महत्वपूर्ण दस्तावेजों का सत्यापन कराया। इस दौरान टीम ने सुरक्षा अनुभाग के अफसरों से रूबी के आने-जाने तथा गेट पास की जानकारी ली। सुरक्षा में लगे आईटीबीपी के जवानों और अधिकारियों से भी सवाल-जवाब किए। इसके बाद एसआईटी ट्रेनिंग सेक्शन में गई। यहां अधिकारियों एवं कर्मचारियों से पूछा गया कि रूबी चौधरी कब क्लास में आई। रूबी की लेक्चर नोट करने वाली डायरी को भी यहां दिखाया गया। जबकि क्लास रूम में प्रवेश करने, पढ़ाने, बैठने के तौर-तरीके पर भी पूछताछ की गई। इस दौरान एसआईटी ने प्रकरण में एक संयुक्त निदेशक व सुरक्षा अधिकारी से भी पूछताछ की। एसआईटी सूत्रों ने बताया कि संयुक्त निदेशक रूबी चौधरी के समय टे्रनिंग सेक्शन की जिम्मेदारी संभाले थे। इसके अलावा डॉयरेक्टर व डिप्टी डॉयरेक्टर के पीए से भी एसआईटी ने एक बार फिर से प्रकरण को लेकर कई सवाल पूछे।
रूबी के पास मिले आमंत्रण कार्ड
एलबीएस में छह माह तक फर्जी आईएएस के रूप में रहने वाली रूबी चौधरी के पास अकादमी के सभी कार्यक्रमों के आमंत्रण पत्र भी मिले हैं। यह आमंत्रण पत्र सिर्फ आकादमी अफसरों तथा ट्रेनी आईएएस को ही मिलते हैं। छह माह तक अकादमी के भीतर जो भी कार्यक्रम हुआ, उसका आमंत्रण पत्र रूबी के कमरे में मिला है। एसआईटी ने शनिवार को इस मामले में आमंत्रण जारी करने वाले अनुभाग से भी जानकारी जुटाई। इस दौरान आमंत्रण बांटने व डिस्पैच करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों से पूछताछ की गई।
11 1 minute read