टॉप न्यूज़

अब अधिक पतली और लंबी होगी रेलनीर की बोतल

railneerनयी दिल्ली। रेलयात्रियों में लोकप्रिय रेलनीर की बोतल के आकार में परिवर्तन हो रहा है और यह अधिक पतली और लंबी होगी। बोतल को बेहतर पकड़ के लिए उसे उपर से अधिक सुडौल बनाया जाएगा। भारतीय रेल खानपान एवं पर्यटन निगम :आर्रआरसीटीसी: ने यह निर्णय रेलनीर की बोतल के निर्माण लागत को कम करके उसे और अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए किया है। यद्यपि इसमें यह भी ध्यान रखा जाएगा कि उसकी शुद्धता के मानकों से कोई समक्षौता नहीं किया जाए। नयी बोतल को एक फ्र्रांसीसी कंपनी सिदेल द्वारा डिजाइन किया गया है। आईआरसीटीसी अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ए के मनोचा ने कहा, महाराष्ट्र के अंबरनाथ स्थित हमारे संयंत्र ने रेलनीर बोतल की नयी आकर्षक डिजाइन का उत्पादन शुरू कर दिया है और ये बोतल ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध है। नयी डिजाइन की बोतल की लागत कम है क्योंकि उसमें इस्तेमाल होने वाली कच्ची सामग्री सस्ती है और उसका वजन 21़5 ग्राम से घटकर 19़5 ग्राम हो गया है।

Related Articles

Back to top button