नई दिल्ली: श्री अमरनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। अब अमरनाथ की गुफा तक श्रद्धालुओं को इंटरनेट की 3जी सुविधा मिलेगी। जानकारी के मुताबिक यात्रा 2 जुलाई को शुरू हो रही है, लेकिन बीएसएनएल यात्रा क्षेत्र में 25 जून से ही मोबाइल सेवा सुनिश्चित करा देगी। वहीं इस बार बाबा बर्फानी की यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को प्री-पेड सिम कार्ड भी दिए जाएंगे, जो सात से दस दिन तक एक्टीवेट रहेंगे। दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों के पोस्टपेड मोबाइल सिम तो जम्मू-कश्मीर में चलेंगे, लेकिन प्रीपेड सिम बंद हो जाएंगे। दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों के प्रीपेड सिम कार्ड राज्य में नहीं चलते हैं। हाईस्पीड के लिए यात्रा मार्ग पर टॉवर लगाए जा रहे हैं। यह यात्रा 2 जुलाई से शुरू होकर 19 अगस्त तक चलेगी। अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीके त्रिपाठी ने बीएसएनएल से 25 जून तक निर्बाध रूप से दूरसंचार सेवाएं बहाल करने के लिए कहा है। बीएसएनएल यात्रा क्षेत्र में मोबाइल सेवा को अच्छा बनाने के लिए पंजतरणी, पवित्र गुफा, शेषनाग और पोषपत्री में उच्च क्षमता के उपकरण लगा रही है।