अन्तर्राष्ट्रीय
अब अमरीका में एंट्री नहीं होगी आसान
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
वॉशिंगटन:अमरीकी कांग्रेस ने आज उस कार्यक्रम को सख्त बना दिया जिसके जरिए लाखों विदेशी नागरिक बगैर वीजा के अमरीका आ सकते हैं । पेरिस और कैलिफोर्निया में हुए आतंकवादी हमलों के बाद सांसदों ने ज्यादा सुरक्षा की मांग की थी और इसी के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है ।हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स की मंजूरी के बाद सीनेट की आेर से पारित की गई इन बंदिशों के तहत 2011 से लेकर अब तक ईरान, इराक, सूडान और सीरिया की यात्रा कर चुके लोगों या इन चार देशों से दोहरी नागरिकता रखने वाले लोगों को बगैर वीजा के अमरीका आने की सुविधा अब नहीं मिल सकेगी । प्रावधान के तहत अब एेसे लोगों को अमरीका आने के लिए पहले स्टैण्डर्ड वीजा के लिए आवेदन करना होगा ।