ज्ञान भंडार

अब आईएएस की तर्ज पर होगी एचएएच की परीक्षा

exam-shimla-5659d54495a8c_exlहिमाचल प्रदेश में एचएएस की परीक्षा को अब आईएएस की तर्ज पर किया जाएगा। हिमाचल सरकार ने नए संशोधित नियमों को अधिसूचित कर दिया है। अब 31 ऐच्छिक विषयों की परीक्षा का पैट्रन सिविल सेवा परीक्षा की तर्ज पर कर लिया गया है।

एचएएच की यह परीक्षा अब कुल 1200 अंकों की होगी। इसमें आवश्यक विषयों को छह श्रेणियों में बांटा गया है। इनमें अंग्रेजी की परीक्षा 100, हिंदी की भी 100, निबंध की भी 100, सामान्य ज्ञान की तीन परीक्षाएं 150-150 अंकों की होंगी। इस ऐच्छिक विषय केवल एक ही होगा।

इसके दो पेपर होंगे। पेपर -एक 150 और पेपर दो भी 150 अंकों का होगा। इस तरह से आवश्यक पेपर और ऐच्छिक विषय की परीक्षा में कुल अंक 1050 ही लेने होंगे। इसके बाद 150 अंकों का साक्षात्कार होगा। कुल 1200 अंक ही लेने होंगे।

अतिरिक्त मुख्य सचिव कार्मिक की ओर से इन नियमों को राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से दिए गए प्रस्ताव पर किया गया है। राज्य मंत्रिमंडल ने इन नियमों में संशोधन को पहले ही हरी झंडी दे दी थी।

 
 

Related Articles

Back to top button