व्यापार

अब आप एक बैंक में खुलावा पाएंगे एक ही सेविंग अकाउंट

दस्तक टाइम्स/एजेंसी: money-saving-55011b76308fb_lअगर आप अपनी एक से ज्यादा सेविंग अकाउंट रखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अलग-अलग बैंकों में अकाउंट खुलवाना होगा। 
 
आरबीआई के नए नियमों के तहत अब किसी एक बैंक में केवल एक ही सेविंग अकाउंट खोला जा सकता है। यहां तक कि उस बैंक की किसी अन्य शाखा में भी सेविंग अकांउट नहीं खोला जा सकता। 
यदि कोई व्यक्ति एक बैंक में एक से ज्यादा सेविंग अकाउंट खुलवाता है तो उसका वह खाता एक महीने के अंदर बंद करवा दिया जाएगा। एसबीआई ने यह नया नियम लागू कर दिया है। यानी अब आप एसबीआई बैंक में केवल एक ही सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं। एक से अधिक शाखाओं में एक पैन कार्ड को स्वीकार ही नहीं किया जा रहा है। 
 
वहीं, दूसरे बैंक भी इस नियम को लागू करने में सख्ती बरत रहे हैं। एक बैंक में एक से ज्यादा खाते रखे जा सकते हैं, लेकिन एक बैंक में एक से ज्यादा सेविंग्स अकाउंट नहीं खोले जा सकते। 
 
यानी कि एक बैंक में एक सेविंग्स अकाउंट और एक करंट अकाउंट खोला जा सकता है, हालांकि सेविंग अकाउंट वाला यह नियम जॉइंट अकाउंट के ग्राहकों पर लागू नहीं होगा। 

 

Related Articles

Back to top button