मनोरंजन
अब आप भी देख सकेंगे पद्मावती
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/12/deepika_jpg_1508909065_618x3471.jpg)
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म ‘पद्मावती’ जहां विवादों से घिरती चली गई वहीं उनके चाहने वालों को आज भी इस फिल्म का इंतजार है। आपको बतला दें कि पहले यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन करणी सेना समेत राजनीतिक विरोध के चलते इसकी रिलीज को टाल दिया गया था। अब खबर आ रही है कि फिल्म के रिलीज होने की नई तारीख तय हो चुकी है। इसलिए फैंस की बेसब्री भी खूब बढ़ गई है। इस नई रिलीज डेट का इंतजार करने वालों को बता दें कि अब उनका ये इंतजार खत्म होने वाला है। नई रिलीज डेट 9 फरवरी 2018 है, यानी कि अगले साल वेलेंटाइन डे पर आप भी पद्मावती को पर्दे पर देख सकेंगे।