अब आलिया, ट्विंकल और आमिर खान पर भड़की कंगना
जब से कंगना की फिल्म मणिकर्णिका रिलीज़ हुई है, कोई न कोई बड़ा बयान सामने आता है… पिछले हफ्ते जहां कंगना के खिलाफ जमकर बयान आए, वहीं अब कंगना सब लोगों पर पलटवार कर रही हैं, इस पलटवार में वह लोग भी पिस रहे हैं, जिन सितारों ने कंगना की फिल्म के बारे में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।
मुंबई : हमेशा अपने बेबाक और बिंदास बयानों के लिए चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्कीन ऑफ झांसी’ को लेकर खबरों में हैं। कंगना पर फिल्म की टीम ने रोल काटने और फिल्म को बुरा बनाने का आरोप लगाया है। कैसे कंगना को दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स से जमकर तारीफ मिल रही हैं। हालांकि एक्ट्रेस की इस फिल्म पर फिल्मी हस्तियों का कोई रीऐक्शन नहीं आया। जिस पर कंगना ने आमिर खान, आलिया भट्ट, मेघना गुलजार और ट्विंकल खन्ना का नाम लेकर निशाना साधा है।
एक बातचीत के दौरान कंगना ने आमिर खान, आलिया भट्ट और ट्विंकल खन्ना पर हमला करते हुए कहा, ‘आलिया भट्ट ने मुझे अपनी फिल्म राजी का ट्रेलर भेजा था और कहा था कि प्लीज जरूर देखना। ट्रेलर देखनें के बाद मैंने मेघना गुलजार और आलिया को फोन किया था। करीब आधे घंटे तक बात की थी। मेरे लिए वह आलिया या करण जौहर की फिल्म नहीं थी, बल्कि मेरे लिए वह सहमत खान की कहानी थी, वह लड़की जिसने अपना सब कुछ देश पर कुर्बान कर दिया था, लेकिन मेरी फिल्म के लिए किसी ने कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया।’
‘मेरी फिल्म के दौरान यही सब लोग खिसिया जाते हैं, सोचते होंगे चुप बैठो वरना कहीं इसकी फिल्म का अच्छा न हो जाए। रानीलक्ष्मी बाई की कहानी क्या सिर्फ मेरी है। क्या यह किसी और से संबधित नहीं है। आमिर खान ने मुझे दंगल के दौरान कॉल किया था। मैं दौड़कर अंबानी के घर भी गई थी। दंगल मेरे लिए महिला सशक्तिकरण की फिल्म थी।’
‘अब मेरी और भी फिल्म आने वाली है, मैं इन लोगों से उम्मीद नहीं करती कि यह लोग मेरी फिल्म के बारे में कुछ लिखेंगे। मैं इसे एक तरह एक रैकेट कहूंगी। मुझे यह समझ नहीं आता वह डरते किस बात से हैं। यह लोग सिर्फ हर जगह बटरिंग करना जानते हैं।’ ट्विंकल खन्ना और आमिर खान को लेकर कंगना ने कहा, ‘आमिर और ट्विंकल दोनों महिला सशक्तिकरण पर घंटों बात करते है, लेकिन मणिकर्णिका जो कि इतिहास पर बेस्ड सबसे बड़ी फिल्म है, महिला सशक्तिकरण को दिखाती है, इस पर किसी की कोई प्रतिक्रिया नहीं, लेकिन उनके पास मेरी फिल्मों के ट्रायल के लिए समय नहीं होता। ऐसे लोग अपना उल्लू सीधा करके चलते बनते हैं।’