![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/06/Salman-Khan-picsss.png)
मुंबई. साल 2008 में 3 जून के दिन पैदा हुईं हर्षाली मल्होत्रा पूरे दस साल की हो गई हैं. इन दस सालों में ही वो दुनिया भर में मशहूर भी हो चुकी हैं. 2015 में वह सलमान खान के साथ फिल्म बजरंगी भाईजान में नजर आई थीं. इसके बाद से उनके फैंस की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बजरंगी भाईजान में एक पाकिस्तानी मुस्लिम लड़की के रोल के लिए 5000 लड़कियों का ऑडिशन लिया गया. इन्हीं में से सलेक्शन हुआ हर्षाली का. इसके बाद तो वह इंटरटेनमेंट की दुनिया का बड़ा नाम बन गईं. सलमान खान और नवाजुद्दीन के साथ उन्होंने जिस तरह की एक्टिंग की, उसने कई अवॉर्ड्स हर्षाली के नाम हो गए. इनमें स्टार गिल्ड अवॉर्ड फॉर बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट भी शामिल है. इससे पहले हर्षाली टीवी शो कुबूल है में भी नजर आ चुकी हैं. हर्षाली सलमान खान की बड़ी फैन हैं. उन्हें इंटरव्यूज में ये भी कहते सुना गया है कि वो सलमान अंकल की तरह बनना चाहती हैं. आने वाले दिनों में वह अर्जुन रामपाल के साथ फिल्म नास्तिक में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म की फिलहाल शूटिंग चल रही है.