मनोरंजन
अब ऋतिक के साथ फिल्म करना चाहती हैं सोनम

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
मुंबई: अभिनेत्री सोनम कपूर ने ऋतिक के साथ ‘धीरे-धीरे’ रोमांटिक वीडियो के बाद उनके साथ फिल्म में काम करने की इच्छा जताई है। दोनों की बेहतरीन जोड़ी वाले इस वीडियो को यूट्यूब पर दो करोड़ से अधिक लोगों ने देखा। इस वीडियो दर्शकों से मिली बेहतरीन प्रतिक्रिया के बाद ऋतिक ने शुक्रवार को ट्वीट कर सोनम को पूछा, ‘ओय, दो करोड़ के पार। हम अगल क्या कर रहे हैं?’ इसकी प्रतिक्रिया में सोनम ने ट्वीट पर अभिनेता के साथ फिल्म करने की इच्छा जाहिर कर लिखा, ‘ऋतिक फिल्म करने के बारे में क्या ख्याल है?’ सोनम और ऋतिक का रोमांटिक वीडियो पहली सितम्बर को यूट्यूब पर आधिकारिक तौर पर टी-सिरीज चैनल द्वारा जारी किया गया था। यह वर्ष 1990 के दशक की सफल फिल्म ‘आशिकी’ का गाना है, जिसे दोबारा फिल्माया गया है।