राज्य
अब ऑनलाइन नहीं देख सकेंगे फिल्मों के आपत्तिजनक सीन
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/03/phpThumb_generated_thumbnail-23.jpeg)
फिल्म निर्माता अब फिल्मों से हटाए गए दृश्यों को वेब पर अपलोड नहीं कर सकेंगे। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने बुधवार को पंजाब और चंडीगढ़ हाइकोर्ट में याचिका दायर की।सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड से कहा है कि इस संबंध में फिल्म निर्माताओं से एक अंडरटेकिंग ले।
इस मामले की शुरुआत तब हुई जब कुछ दिनों पहले लुधियाना के एक NGO ने कोर्ट में फिल्म ‘क्या कूल हैं हम 3’ और मस्तीजादे के आपत्तिजनक दृश्यों को लेकर अर्जी दाखिल की थी।
NGO के मुताबिक इन फिल्मों से आपत्तिजनक दृश्य हटाए जाने के बावजूद इंटरनेट पर ये सीन उपलब्ध हैं।
आप को बता दें कि फिल्म ‘क्या कूल हैं हम 3’ में 139 कट के बाद फिल्म को A सर्टिफिकेट दिया गया था वहीं फिल्म ‘मस्तीजादे’ को 381 कट के बाद A सर्टिफिकेट के साथ रिलीज किया गया था।