अब कराची में करेंगे प्रदर्शन कादरी
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ संसदीय चुनाव में धांधली के आरोप में पिछले 14 अगस्त से धरना-प्रदर्शन कर रहे पाकिस्तान अवामी तहरीक (पीएटी) के नेता ताहिरुल कादरी ने इस्लामाबाद में अपना धरना समाप्त कर दिया है और दिसंबर में कराची में नए सिरे से धरना-प्रदर्शन करने की घोषणा की। जियो न्यूज के अनुसार, इस्लामाबाद में धरना पर बैठे अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कादरी ने कहा कि अपना सामान बांध लें और घर लौट जाएं। सरकार के खिलाफ नए सिरे से प्रदर्शन 25 दिसंबर से किए जाएंगे। उन्होंने देश के अन्य बड़े शहरों में भी धरना-प्रदर्शन करने की बात कही। चुनाव में धांधली को लेकर नवाज के इस्तीफे की मांग कर रहे कादरी व उनके समर्थकों का इस्लामाबाद में धरना करीब दो माह तक चला। सरकार के खिलाफ कादरी के साथ ही क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी का प्रदर्शन भी 14 अगस्त से ही शुरू हुआ था। हालांकि वह अपना प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं। उनका कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता, वह अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे। एजेंसी