अब कारों में रियर व्यू सेंसर लगाना होगा अनिवार्य
नई दिल्ली –देश में रोजाना बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए अब सड़क सुरक्षा पर सरकार जल्द ही एक अधिसूचना जारी करने जा रही है जिसमें कारों के लिए रियर व्यू सेंसर्स, स्पीड वॉर्निंग सिस्टम और एयरबैग्स को जल्द ही अनिवार्य किया जाएगा.
मीडिया से मिली खबरों के अनुसार सड़क परिवहन एवम राजमार्ग मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी की है. इस अधिसूचना के अनुसार अब सभी वाहनों को फिटनेस सर्टिफिकेशन अनिवार्य किया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल चार पहिया वाहनों में जो रियर व्यू मिरर लगाए जाते हैं उनसे जमीन पर पड़ी छोटी चीजें सही तरीके से कैच नहीं हो पाती. इसी वजह से रियर व्यू सेंसर्स या बैकअप कैमरा को अनिवार्य किया जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि भारत में हर साल करीब 50 हजार जानलेवा सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. इनसे निपटने के लिए सरकार ऑडियोवॉर्निंग सिस्टम को भी अनिवार्य करने जा रही है. इसके लिए संसद के शीत सत्र में मोटर व्हीकल (अमेंडमेंट) बिल लाया जाएगा. इसमें दुर्घटनामें पीड़ित की मदद करने वालों के लिए भी प्रावधान होंगे.