व्यापार

अब काले धन पर सख्ती की बारी

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
arun jetalyनई दिल्लीः काला धन कानून पर 3 महीने की अनुपालन खिड़की से भले ही खजाने में महज 2000 करोड़ रुपए आए हैं, अब सरकार उन लोगों पर सख्ती की तैयारी में लगी है जिन्होंने विदेश में काला धन जमा किया है। सरकार अब ऐसे लोगों पर ध्यान केंद्रित कर रही है जिन्होंने सिंगापुर जैसे देशों में 10 साल से ज्यादा समय से विदेश में संपत्ति अर्जित की है। सरकार ऐसे लोगों की सूचनाओं की जांच में जूटी है। साथ ही कर चोरी करने वाले ऐसे लोगों को पकड़ने के लिए सरकार पश्चिम एशिया के भारतीय दूतावासों में कर अधिकारियों की नियुक्ति की व्यवस्था पर विचार कर रही है। इसके अलावा सरकार यह भी आंकलन करेगी कि किस तरह से देश के लोगों ने प्रवासी भारतीय का दर्जा हासिल किया है, जिससे काला धन कानून से बचा जा सके।
वित्त मंत्रालय ने पहले ही चेतावनी दे दी है कि जिन लोगों ने अनुपालन खिड़की का फायदा नहीं उठाया, उन्हें सख्ती के लिए तैयार रहना होगा। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, “अब सब कुछ प्रवर्तन पर निर्भर है। हमें विभिन्न देशों से ढेरों सूचनाएं मिल रही हैं, जिनमें कर के हिसाब से स्वर्ग माने जाने वाले देश भी शामिल हैं। हमने सिंगापुर से प्राप्त सूचनाओं के मुताबिक तमाम मामले चिह्नित किए हैं। हॉन्गकॉन्ग और पश्चिम एशिया के देशों में अपने उपभोक्ता को जानें- मानकों को मजबूती मिलने के बाद से सूचनाएं हासिल करना आसान हुआ है।” सिंगापुर सहित 85 से ज्यादा देशों के साथ भारत का दोहरे कराधन से बचाव समझौते है।

Related Articles

Back to top button