National News - राष्ट्रीय

अब ‘कूलपैड नोट 3 प्लस’ सिर्फ 8,999 रु. में, फीचर होश उड़ा देंगे

coolpad-note-3-plus-smartphone-launched-at-rs-8999_1462537710सबसे पहले तो कूलपैड नोट 3 प्लस ग्राहकों का ये भ्रम तोड़ता है कि ये सस्ती कीमत में मिलने वाला कोई चाइना माल नहीं है। इससे पहले कूलपैड नोट 3 को लोगों ने हाथों-हाथ लिया। इसकी कीमत भी इतनी है कि आपको ऑर्डर करने में ज्यादा दिमाग नहीं लगाना होगा।

ये एक बेहतरीन गिफ्ट भी हो सकता है। क्योंकि इसकी कीमत महज 8,999 रुपए है और इतनी कीमत में कूलपैड नोट 3 प्लस में आपको 20 से 25 हजार रुपए की कीमत वाले स्मार्टफोन के वाले सारे फीचर मिलते हैं। 3 जीबी रैम, 16 जीबी इंटरनल मैमोरी (इसे एसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है), 13/5 कैमरा, 1920×1080 पिक्सल्स के रेजोल्यूशन के साथ 5.5 इंच फुल एचडी डिस्पले (इसके लिए 1.3 गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है) आपको इस स्मार्टफोन ये सब मिल रहा है।
फोन को आगानी 13 मई से ऑनलाइन शॉपिंग साइट एमाजोन पर खरीदा जा सकेगा। पिछले साल कंपनी ने कूलपैड नोट 3 लॉन्च किया था जो इस कीमत के फोन में पहला ऐसा फोन था जिसने फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया था। 

कैमरा जबरदस्त है। एलईडी फ्लैश के साथ रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और फ्रंट कैमरा 5 का। फोन कूल यूआई 6.0 के साथ लेटेस्ट एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। कनेक्टिविलिटी के हिसाब से ये दो सिम वाला लेटेस्ट 4जी फोन है। इसके अलावा वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, और यूएसबी ओटीजी को सपोर्ट करता है।

फोन में इतने जबरदस्त फीचर है तो उनको इस्तेमाल करने के लिए अच्छे बैटरी बैकअप की भी जरूरत पड़ेगी। कूलपैड नोट 3 प्लस आपको पूरे 3000 मेगाहर्ट्ज की बैटरी दे रहा है। हाल ही में कूलपैड नोट 3 पर कंपनी ने 500 रुपए कम किए थे। वो फोन एमाजोन इंडिया पर 8,499 की कीमत पर उपलब्ध है।

 
 

Related Articles

Back to top button