स्वास्थ्य
अब कॉक्रोच का दूध आपकी बॉडी को देगा सुपर पावर!
हम आप जिस कॉक्रोच को घर में देखते ही मार भगाते हैं अब उसी कॉक्रोच का दूध आपको देगा सुपर पावर।
चौंक गए न! यानि कि हो सकता है कि कुछ सालों बाद हम-आप अपनी सेहत बनाए रखने के लिए गाय या भैंस का नहीं बल्कि कॉक्रोच का दूध पीते नजर आएं।
घरों के तमाम कोनों में छिपे रहने वालों कॉक्रोच को देखकर हम आप भले ही उसे तुरंत घर से बाहर भगाते या मार डालते हैं। इसी कॉक्रोच के बारे में इस नई खोज को सुनकर आप शॉक्ड रह जाएंगे। दरअसल भारत में मौजूद इंस्टीट्यूट ऑफ स्टेम सेल बायोलॉजी एंड रीजेनेरेटिव मेडिसिन्स के वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि कॉक्रोच के मिल्क में जबरदस्त प्रोटीन और एनर्जी होती है।
भारत ही नहीं बल्िक अंटलांटा के वैज्ञानिकों ने भी कॉक्रोच मिल्क के सुपर पावर को लेकर बड़े बड़े दावे किए हैं। कॉक्रोच मिल्क कुछ और नहीं बल्कि एक तरल पदार्थ है जो कॉक्रोच अपने बेबीज को पिलाता है। इस लिक्विड में भारी मात्रा में प्रोटीन, एनर्जी और फैट्स मौजूद होते हैं।