अब क्रिकेट खेलते नजर आएंगे रणवीर
आप यह न समझें कि रणवीर सिंह वाकई क्रिकेट के मैदान में उतरने वाले हैं बल्कि वो जिस फिल्म में काम कर रहे हैं वो क्रिकेट पर आधारित है, इसलिए उन्हें ऐसा करना पड़ा रहा है। रणवीर के बारे में आपको तो यह मालूम ही है कि संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ में सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी का किरदार उन्होंने निभाया है। अभी यह फिल्म रिलीज होने को है, लेकिन विवाद भी साथ-साथ चल रहे हैं। बहरहाल इस फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद ही अभिनेता रणवीर सिंह क्रिकेट के ग्राउंड में अपना जलवा दिखाने पहुंच चुके हैं। इस फिल्म का नाम है 83 जो कि कपिल देव की कप्तानी में 1983 क्रिकेट विश्व कप में जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम की अविश्वसनीय यात्रा को दर्शाती है।
फिल्म ’83’ अगले साल पांच अप्रैल को रिलीज होगी। यह घोषणा फिल्म के निर्माता रिलायंस एंटरटेनमेंट, फैंटम फिल्म्स, विब्ररी मीडिया और कबीर खान फिल्म्स ने कर दी है। कबीर खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणवीर सिंह स्टार क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म बताएगी कि किस तरह एक नई टीम ने कपिल देव की कप्तानी में वेस्टइंडीज को हराया था। इसके साथ ही फिल्म यह भी बताने का काम करेगी कि कैसे एक युवा राष्ट्र ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप खेल के मैदान में छोड़ी। इससे जुड़े बयान भी अब आने लगे हैं उसी कड़ी में कबीर खान ने कहा कि 1983 में एक युवा के रूप में जब मैंने भारत को यह विश्व कप जीतते हुए देखा, तब मुझे इसका अहसास भी नहीं था कि यह जीत भारत में क्रिकेट के जीवन को बदल कर रख देगी।
बकौल कबीर ‘एक निर्देशक के रूप में मैंने अब तक जितनी भी बेहतरीन कहानियों पर काम किया है, यह उनमें से एक है।’ इसके साथ ही कबीर ने फिल्म के बारे में बहुत लंबी बातचीत की। ऐसे में उन्होंने बातों ही बातों में रणबीर की खूब तारीफ भी कर दी। उन्होंने कपिलदेव की भूमिका में रणवीर को परफेक्ट बताते हुए यहां तक कह दिया कि इस बारें में रणवीर के अलावा वो सोच भी नहीं सकते थे। इस प्रकार कपिल यदि क्रिकेट के स्टार रहे हैं तो अभिनय के मैदान में रणवीर को भी कोई सानी नहीं है। अब दर्शकों को उनकी इस नई फिल्म 83 का भी बेसब्री से इंतजार रहेगा।