ज्ञान भंडार
अब खुद प्रवेश परीक्षा लेगा नेतरहाट स्कूल, एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक में लगी मुहर
दस्तक टाइम्स/एजेंसी, झारखण्ड: रांची। नेतरहाट विद्यालय प्रवेश परीक्षा अब झारखंड एकेडमिक काउंसिल की जगह विद्यालय स्तर पर होगी। प्रवेश परीक्षा का प्रारूप तैयार करने के लिए नेतरहाट के प्रिंसिपल को अधिकृत किया गया है। सोमवार को नेतरहाट विद्यालय के एग्जीक्यूटिव काउंसिल के अध्यक्ष नरेंद्र भगत की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया। इसमें वर्ष 2016 में एडमिशन को लेकर तैयारी शुरू करने पर सहमति बनी। साथ ही मानव संसाधन विकास विभाग के माध्यम से झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) को एग्जाम नहीं लेने के संबंध में लेटर भेजने का निर्णय लिया गया।
बैठक में अध्यक्ष के अलावा एनएन सिन्हा, माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनीष रंजन, कृष्ण स्वरूप प्रसाद, अमलेंदु मित्रा, नेतरहाट विद्यालय के प्राचार्य रामनरेश सिंह, ओएसडी प्रयाग दुबे समेत अन्य सदस्य थे। गौरतलब है कि इंट्रेंस एग्जाम में गड़बड़ी को लेकर नेतरहाट विद्यालय और जैक इन दिनों चर्चा में हैं।
विकास कार्यों की समीक्षा : बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा भी हुई। इसके लिए निर्माण कार्य संबंधित अभियंता को आमंत्रित किया गया था। सदस्यों ने विभागीय अभियंता से विकास कार्य में तेजी लाने के लिए कहा है। इसके अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया।