मनोरंजन
अब खुद से 25 साल छोटी इस हीरोइन के साथ पहली बार रोमांस करेंगे सलमान खान

बॉलीवुड में जो सेलेब्रिटी सलमान खान का करीबी होता है उसे महंगे तोहफे मिलना आम बात है। सलमान खान अपने हर दोस्त और रिश्तेदारों को शानदार तोहफे देने के लिए जाने जाते हैं । कटरीना भी सलमान खान के बेहद करीब हैं। सलमान खान के कहने पर कटरीना, फिल्म ‘भारत’ में काम करने के लिए झट से तैयार हो गई थीं ।

इतना ही नहीं सलमान खान की फिल्म के लिए कटरीना ने वरुण धवन की डांस फिल्म ‘एबीसीडी 3’ से भी किनारा कर लिया । कटरीना से पहले ये फिल्म प्रियंका चोपड़ा के पास थी । प्रियंका ने अचानक फिल्म छोड़ दी । ऐसे में सलमान ने कटरीना को अप्रोच किया और वो ‘भारत’ की नई हीरोइन बनीं ।
अब सलामन भी कटरीना का एक खास तरीके से शुक्रिया अदा करना चाहते हैं । स्पॉटब्वॉय डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में सलमान खान ने एक साथ 4 रेंज रोवर कार खरीदी हैं । इन चारों कारों की कीमत 50-50 लाख रुपए है । एक कार उन्होंने अपने लिए खरीदी है ।
एक अरबाज खान के लिए, एक अर्पिता खान के लिए और एक कटरीना कैफ के लिए । सलमान ने कटरीना को ये कार इसलिए गिफ्ट की है क्योंकि वो ‘भारत’ में काम करने के लिए तैयार हुईं । कटरीना ने इस का यूज करना भी शुरू कर दिया है । इससे पहले वो ऑडी कार का इस्तेमाल करती थीं ।
कुछ दिन पहले ही सलमान ने अपनी मां को भी एक लग्जरी कार गिफ्ट की थी । बता दें कि इससे पहले कटरीना फिल्म ‘जीरो’ में नजर आई थीं । इस फिल्म में उन्होंने शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा के साथ काम किया था । ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही । अब दर्शकों को ‘भारत’ का बेसब्री से इंतजार है ।